बिना दवाओं के किसी भी बीमारी को ठीक करना मुश्किल है लेकिन दवाओं के शरीर में काम करने की प्रक्रिया को जानना भी हमारे लिए जरूरी है तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि जब हम कोई दवा खाते हैं तो वो हमारे शरीर में कैसा काम करें करती है
(ADME) ये चार चरण हैं जिनका रोल दावाओं के खाने से और उनके शरीर में किसी विशिष्ट भाग को ट्रीट करने में होता है
1. Absorption
2. Distribution
3. Metabolism
4. Excretion
1. अवशोषण (Absorption) : अवशोषण वह प्रक्रिया है जब दवा ब्लडस्ट्रीम में एब्जॉर्ब होता है इसका मतलब जो भी दवा के important अणु यानी एपीआई (Active PharmaceuticalIngredients) हैं वो रक्त प्रवाह में पहुंचता है
2. वितरण (Distribution) : अवशोषण प्रक्रिया पूरी होने के बाद दवा को शरीर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाया जाता है जिसे वितरण कहा जाता है
3. चयापचय (Metabolism) : इस प्रक्रिया में दवा के एपीआई अणु छोटे छोटे भाग में टूट जाते हैं अलग-अलग प्रक्रियाओं से जैसे एंजाइमैटिक, ऑक्सीडेशन और रिडक्शन आदि process से
4. उत्सर्जन (Excretion) : ये सभी प्रक्रिया का आखिरी चरण होता है जिसमें दवा का शरीर से बाहर निकलना होता है यानि शरीर में कोशिकाओं के माध्यम से अलग-अलग हिस्सों से बाहर निकलती है
अब सवाल ये उठता है की दवाइयों को कैसे पता चलता है कि किस जगह पर अपना एक्शन करना है तो इसका भी जवाब बड़ा ही सिंपल है
बॉडी सेल्स के चारो तरफ रिसेप्टर्स और प्रोटीन होते हैं जो दवा को उसकी जगह पर पहुंचाते हैं
अगर दवा की टाइमिंग की बात करें तो इस प्रोसेस में कितना टाइम लगता है तो टैबलेट्स में जो कि orally रूप से लिया जाता है इसमें 30 मिनट से लेकर 2 घंटे तक का टाइम लगता है
वही इंजेक्शन का एक्शन तेजी से होता है क्यों कि इसको सीधे सेल्स तक पहुचा दिया जाता है इस process में सिर्फ 15-20 मिनट लगते हैं
तो ये थी दवाइयों से जुड़ी कुछ जानकारी, आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं और आपके मन में कोई सवाल है तो आप जरूर पूछ सकते हैं