आधा अधूरा पुल और कार सीधा नीचे गिरी Car accident using google map

आज के टाइम लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए हर कोई जीपीएस  गूगल मैप का उपयोग करता है ये एक सामान्य चीज है लेकिन जिस तरह से लोग गाड़ियों की ब्रेक पर भरोसा करते हैं और गाड़ी को फुल स्पीड में चलाने की कोशिश करते हैं ठीक उसी तरह लंबी और अंजान सदको और गूगल मैप पर, सिर्फ एक बार गूगल मैप पर लोकेशन सर्च किया और अपनी गाड़ी उसी रास्ते पर घुमा ली लेकिन काई बार इन्ही छोटी छोटी गलतियों की वजह से लोग एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं और अपनी जान गवा बैठते हैं

इसमे काई बार गूगल मैप भी गलत रास्ता बता देता है जो रनिंग में प्रेजेंट नहीं होता लेकिन यह घटना भी गूगल मैप में है और कहीं न कहीं प्रशाशन की गलती की वजह से हुई

पूरी घटना :

थाना फरीदपुर, बरेली क्षेत्रान्तर्गत निर्माणधीन पुल से एक कार के गिरने, जिसमें कार सवार 03 व्यक्तियो की मृत्यु हो जाने की जानकारी मिली जो बहुत अश्चर्यजनक है एक आधे अधूरे पुल जो आधा ही बना है उम्र कोई रास्ता नहीं सीधा एक गहरा गड्ढा कार में सवार तीनो लोग गूगल मैप के सहारे हमें ब्रिज को पार कर रहे थे लेकिन अचानक से कार सीधी नीचे खाई में जा गिरी जैसी मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई अब यहां पुलिस प्रशासन की ये गलती है कि एक आधे अधूरे पुल को पूरी तरह खोल रखा है किसी भी तरह का कोई बैरल नहीं और ना ही कोई अलर्ट बोर्ड ड्राइवर नेविगेशन सिस्टम का उपयोग कर रहा था, उसे यह एहसास नहीं हुआ कि पुल असुरक्षित है और उसने कार को पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से से नीचे उतार दिया जिससे वो भयानक एक्सीडेंट का शिकार हो गए

कैसे काम करता है गूगल मैप कई बार लोग गलत रास्ते के करण हादसे का शिकार हो जाते हैं :

गूगल मैप सैटेलाइट की मदद से काम करता है ये अलग-अलग सड़कें और गलियों की इमेज को लेकर पढ़ता है और फिर ये किसी भी लोकेशन के सभी रास्ते को ट्रैक कर आसान से आपको बताता है लेकिन क्योंकि ये डिजिटली काम करता है इस तरह की बार गलती हो जाती है और उस समय में जो रास्ते चालू नहीं होते उसे भी कुल मिलाकर आपको बता देता है जब भी आप गूगल मैप पर लॉन्ग ड्राइव का उपयोग करें तो सावधान रहें और अपनी गाड़ी की स्पीड पर भी नियंत्रण रखें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
×