आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे जिंदगी और मौत से जुड़ी कुछ बातें और उन सभी सवालों के जवाब जो आपके mind में अक्सर गूंजते हैं क्या आत्मा होती है भूत, होते हैं और स्वर्ग नरक से जुड़ी तमाम बातें, तो चलिए जानते हैं
Matters related to life and deth :
हम अगर किसी के बीते हुए कर्मो को याद करते हैं उसका अनुभव करते हैं उसे ही भूत कहते हैं क्योंकि भूत शब्द का मतलब ही बीता हुआ कर्म है, तो फिर मरने के बाद जिस आत्मा को हम भूत कहते हैं ये तो साफ साफ गलत है क्योंकि वो तो उसका वर्तमान है,भूत नहीं, वही साइंस के हिसाब से देखे तो किसी भी बॉडी के बीते कर्मो को हम याद करते है या खुद उसे जूड़ी स्टोरी अपने मन में creat लगते है तो हमारा spinalcord ज्यादा active हो जाता है और हम छोटों से छोटी आवाज का भी अनुभव करने लगते है और हमें डर लगने लगता है क्योंकि उस आवाज को हम उसी बॉडी से रिलेट करने लगते है
Body and soul connection :
इसी तरह शरीर और आत्मा को समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है, इसे ठीक वैसे ही समझा जा सकता है कि इस पृथ्वी पर जो भी अस्तित्वहै और छोटे से छोटे अणु हैं, उनका अस्तित्व change होता रहता है क्योंकि ऊर्जा को हम खत्म नहीं कर सकते हैं सिर्फ एक रूप से दूसरेरूप में परिवर्तित कर सकते हैं, उदाहरण के लिए जैसे बुलबुला होता हैतो जो ऊपर का हिस्सा हमें दिखता है यानी शरीर है और जो अंदर है,जिससे वो बुलबुला कायम है वो हवा है यानी जिसे हम आत्मा कहते हैं। जब बुलबुला फूटा तो उसके कुछ अस्तित्व को हम देख सकते हैं लेकिन कुछ को नहीं क्योंकि पृथ्वी पर जो भी चीजे बनती है वो फिर उसी में वापस चली जाएगी चाहे सजीव हो जिसे हम nature कहते है या फिर निर्जीव हो यानि जिसको हम या कोई सजीव ही बनाता है पर दोनो ही अस्तित्व अणु पृथ्वी के ही है और आत्मा ऊपर नहीं जाती स्वर्ग या नरक नाम का कोई स्थान नहीं है, क्योंकि यह शरीर पृथ्वी का ही अस्तित्व है, और यहीं तक संयम है पृथ्वी को छोड़ कर और कहीं नहीं
For example :
AIR MEANS SOUL
ANY SOILD PART MEANS BODY
सास लेना बंद यानी हवा का नाता बॉडी से छूट गया (आत्मा या मूलऊर्जा शरीर से अलग) हवा अलग और बॉडी का बेस खत्म तो बॉर्डी भी काम करना बंद और अब ये पूरा अस्तित्व ख़त्म नहीं होगा किसी दूसरे ऊर्जा में परिवर्तित हो जायेगा ।।
ये सारी जानकारी science base पर दी गई है लेकिन आपको कैसी लगी हमें comment कर जरूर बताएं बाकी आप अपनी राय भी दे सकते हैं